TESTIMONY FOR THE GLORY OF THE LIVING GOD.
देवी लाल, पदमपुर की बेटी ने बताया कि उसके पापा की छाती में दर्द हुआ । जब बडे बडे डॉक्टर से चेक करवाया, तब रिपोर्ट से पता चला कि उसके दिल का वाल्ज (MID LAD HAS 100% BLOCKED) बन्द है।
डाक्टर ने दिल का ऑप्रेशन करवाने के लिए कहा है। ऑप्रेशन करवाने से 7 दिन पहले देवी लाल अपनी बेटी के साथ चमत्कार चर्च ऑफ जीसस, श्रीगंगानगर में आए व प्रार्थना करवाई। जब देवी लाल बडे डॉक्टर के पास ऑप्रेशन करवाने गए तब वहां एक लाख पचास हजार जमा करवा दी और उसकी रसीद भी ले ली । जब डॉक्टर ऑप्रेशन करने लगा, तब डॉक्टर हैरान हो गया ।
(पहली रिपोर्ट उसी डॉक्टर की थी)
डॉक्टर ने देवी लाल से कहा कि तेरा ऑप्रेशन करने की जरूरत नहीं है।
आपका पैसा वापिस ले जाओ। आप ठीक हैं।
प्रभु यीशु मसीह ने देवी लाल को दिल का ऑप्रेशन होने से बचाया।
रतना राम, गांव 6 एफ की पत्नी ने बताया कि उसका पति 40 वर्ष से दिमाग की बीमारी से परेशान था । बहुत इलाज करवाया व ताबीज व धागे लिए मगर चंगाई नहीं मिली । उनको 40 वर्ष मोटे लोहे के सांकल से बांधकर रखते थे । मगर जब उसे चमत्कार चर्च आफ जीसस, श्रीगंगानगर में लेकर आए, तब प्रभु यीशु मसीह ने उसे चंगाई दी ।